सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मार्च में 1353 अभियुक्त गिरफ्तार, 27823.50 लीटर शराब जब्त!
सारण (बिहार): सारण पुलिस ने मार्च महीने में अपराध और अवैध शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान कुल 1353 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया और 27823.50 लीटर शराब जब्त की गई।
अपराध नियंत्रण में सख्त कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए गए इस विशेष अभियान में हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, चोरी, शराब तस्करी, साइबर क्राइम, और अन्य अपराधों में लिप्त अपराधियों पर कार्रवाई की गई।
हत्या के 36 मामले
हत्या के प्रयास के 73 मामले
लूट के 5 और डकैती के 7 मामले
चोरी के 98 मामले
विशेष प्रतिवेदन के 98 प्रकरण
साइबर क्राइम और आईटी एक्ट के 8 मामले
शराब माफिया पर करारा प्रहार
अवैध शराब के खिलाफ भी सारण पुलिस ने सख्त रुख अपनाया। कुल 27823.50 लीटर शराब जब्त की गई, जिसमें स्प्रिट, देशी और विदेशी शराब शामिल है।
139 भठ्ठियों को नष्ट किया गया
लगभग 46,000 लीटर अर्धनिर्मित शराब नष्ट की गई
अवैध शराब तस्करों से ₹7,06,200 का जुर्माना वसूला गया
अन्य जब्ती और बरामदगी
इसके अलावा पुलिस ने बड़ी संख्या में हथियार, मोबाइल, वाहन, सोना-चांदी के आभूषण, नकदी, और साइबर अपराध से जुड़े उपकरण भी बरामद किए हैं।
सारण पुलिस का यह अभियान अपराध और शराब तस्करी पर अंकुश लगाने में प्रभावी साबित हो रहा है। पुलिस का कहना है कि आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी ताकि जिले में कानून व्यवस्था बनी रहे।