पीटीईसी बंगरा में पाँच दिवसीय FLN (ICT) प्रशिक्षण का शुभारंभ!
सारण (बिहार): जलालपुर प्रखण्ड के प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय बंगरा मे सोमवार 3 मार्च से 7 मार्च 2025 तक चलने वाले पाँच दिवसीय FLN आवसीय प्रशिक्षण का विधिवत उद्घाटन प्राचार्य डॉ पप्पु कुमार, व्याख्याता मो. अख्तर अली, संजय कुमार, राजेश्वर प्रसाद, म० इरसाद, शैलेन्द्र कुमार, रुबी कुमारी, किरण कुमारी, उदय शंकर (गुड्डू) द्वारा संयुक्त रूप दीप प्रज्जवलित कर किया गया। तत्पश्चात चेतना सत्र का आयोजन किया। मंच का संचालन व्याख्याता डा० प्रेम ने किया।
उक्त कार्यक्रम में प्रशिक्षु परशुराम सिंह, नमिता सिंह, रूबी कुमारी, संतोष कुमार प्रसाद, योगेन्द्र कुमार मांझी, रूबी कुमारी, जय बाबू साह, रामबाबू यादव, उमेश कुमार दास सहित सैकड़ों प्रशिक्षु शिक्षक मौजूद थे।