अब नहीं रहे वरिष्ठ पत्रकार वीरेन्द्र कुमार यादव, क्षेत्र में शोक! शोक सभा आयोजित कर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि!
सारण (बिहार) संवाददाता संजय कुमार सिंह: सारण जिले के वरीय पत्रकार एकमा के राजापुर निवासी वीरेन्द्र कुमार यादव की असामयिक मौत पर जिले भर में शोक की लहर है। उनकी मौत इलाज के क्रम में सोमवार की दोपहर आईजीएमएस पटना में हो गई थी। बताया जाता है कि उन्हें ब्रेन हेमरेज हुआ था। आनन-फानन में उन्हें इंदिरा गांधी आयुर्वेदिक संस्थान पटना ले जाया गया, जहां इलाज के क्रम में हीं उनकी मौत हो गई।
वहीं उनकी मौत पर राजनैतिक व कई समाजिक संगठनों व पत्रकारों सहित अन्य लोगों ने गहरा दुख जताते हुए श्रद्धांजलि दी है। उनके निधन पर एकमा बस स्टैंड स्थित अंकित होम डेकोर में समाजसेवी योगेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान श्री शर्मा ने दुख व्यक्त करते हुए उन्हें लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का कर्तव्यनिष्ठ व सच्चा सिपाही बताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।
वहीं मांझी विधायक सत्येंद्र यादव, एकमा विधायक श्रीकांत यादव, पूर्व विधायक मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह, डाॅ सत्यदेव प्रसाद यादव, डाॅ अमित तिवारी, जिला पार्षद अनिल कुमार सिंह,भीम सिंह, प्रकाश सिंह पुन्नु, मुखिया अखिलेश ईशनाथ यादव, प्रमुख पति बच्चा सिंह, शिक्षक राजेंद्र सिंह, प्रो शैलेश राय,प्रो अजय सिंह, ब्यास सिंह, कृष्ण मोहन प्रसाद, जितेंद्र सिंह, नवनीत प्रसाद, प्रो तारकेश्वर तिवारी, अरुण शर्मा सहित अन्य लोगों ने उनकी मौत पर गहरा शोक जताया। वहीं वीरेंद्र यादव के निधन पर जिलेभर में शोकसभा का आयोजन कर श्रद्धांजलि दी गई।
मौके पर पत्रकार देवेन्द्र कुमार सिंह, कमल सिंह सेंगर, सुनील पंडित, मोतीचंद प्रसाद, विनीत कुमार, रामेश्वर गोप, संजय कुमार सिंह, अमित सिंह, निपुन सिंह, नागेन्द्र राय, संजीत अकेला आदि उपस्थित थे।