मुबारकपुर पँचायत के उप मुखिया को अपराधियों ने मारी गोली! पटना रेफर।
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: माँझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर पँचायत के उप मुखिया कमलेश यादव को रविवार की रात्रि अपराध कर्मियों ने गोली मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया। बाद में ग्रामीणों ने आनन फानन में जख्मी उप मुखिया को एकमा के एक निजी अस्पताल में एडमिट कराया। हालाँकि चिकित्सकों ने देर रात्रि उन्हें चिन्ताजनक स्थिति में पटना रेफर कर दिया। घटना मुबारकपुर कोठी के समीप हुई।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक घटना के मद्देनजर मनीष कुमार यादव नामक एक युवक को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो अन्य लोगों को पूछताछ हेतु हिरासत में लिए जाने की खबर है। बताया जाता है कि मुबारकपुर के कोड़र गाँव में एक शादी समारोह से वापस लौटने के दौरान कोठी पर नामक स्थान पर बाइक सवार अपराधियों ने उप मुखिया कमलेश यादव के पेट एवम पीठ में गोली मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया। वही अब माँझी थाना पुलिस जख्मी उप मुखिया का बयान लेने पटना गई है। खबर भेजे जाने तक उक्त मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नही की जा सकी है।
इस संबंध में प्रशिक्षु आईपीएस सह माँझी के थानाध्यक्ष संकेत कुमार ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस कल रात से ही मुबारकपुर पर पैनी नजर लगाए हुए है। फिलहाल मुबारकपुर में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।