सारण जिला के एकमात्र कब (CUB) हुए सम्मानित!
सारण (बिहार): प्रफुल्ल चौरसिया को भारत स्कॉट एंड गाइड के चार विंग (बन्नी, कब- बुलबुल, स्कॉट- गाइड, रोवर- रेन्जर्स) में से एक कब बुलबुल में जिले के एक मात्र कब बनने पर सम्मानित किया गया। सारण जिले में ट्रेनर नहीं होने के कारण अपने घर, माता- पिता, बहन, परिवार से दूर वैशाली में आवासीय कैंप में प्रवेश, प्रथम चरण तथा द्वितीय चरण का अलग अलग समय में प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस के साथ ही कब- बुलबुल का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले जिला के एक मात्र कब बन गए हैं। माता पिता, परिवार, गुरु के साथ साथ जिला का नाम रौशन किया है। आगे ये बताते हैं कि गोल्डेन एरा की उपलब्धि प्राप्त प्राप्त करेंगे तथा फिर स्कॉट के सोपान करते हुए राष्टपति अवार्ड को प्राप्त करेंगे l भविष्य में सेना जॉइन करके देश की सेवा करना इनका उद्देश्य है।