बच्चों को मिले वार्षिक परीक्षा के परिणाम, खिले चेहरे!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय बघौना में शनिवार को बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार कक्षा एक से लेकर आठवीं तक के वार्षिक परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिसवन प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी चंद्रभान सिंह थे। उन्होंने अपने हाथों से बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाध्यापक नागेंद्र कुमार ने किया। वहीं बच्चों के हाथ में परिणाम मिलते ही खुशी की लहर दौड़ पड़ी।
कार्यक्रम के दौरान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि आपने वर्ष भर बहुत ही अच्छा मेहनत किया है जिसका परिणाम है कि आपको इतने अच्छे अंक मिले हैं। जिनके कम मार्क्स आए हैं उन्हें हताश होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने भी काफी अच्छा मेहनत किया है तथा अभी और भी मेहनत करने की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि जो कमजोर बच्चे हैं आर्थिक रूप से उन्हें भी हम हर संभव शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए मदद करेंगे। अंत में शिक्षक राजू तिवारी ने सभी का आभार प्रकट किया।
इस दौरान विद्यालय के शिक्षक मदन पंडित, गोविंद रजक, राजू तिवारी, विनय कुमार भारतीय, नीतू सिंह, मिथिलेश कुमार, बाबू जान अली, ज्योत्सना, कादम्बनी श्रीवास्तव, रंभा कुमारी सहित सैकड़ो छात्र-छात्राएं मौजूद थे।