पूर्व के विवाद में युवक के पैर और हाथ में मारी गोली!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): पूर्व के विवाद को लेकर बाइक सवार चार अपराधियों द्वारा एक युवक के हाथ पैर में गोली मार देने की खबर है।
इस संबंध में बताया जाता है कि विगत गुरुवार को रिविलगंज थाना अंतर्गत मुकरेरा रेलवे अंडरपास से पहले मोड़ के पास मनोरंजन सिंह, पिता- व्यास सिंह, साकिन- नचाप, थाना- मांझी, जिला- सारण जो ग्राम इनई स्थित अवधेश सिंह के घर पर खाना खाकर अपने घर नचाप जा रहे थे, तभी 2 बाइक सवार 4 व्यक्तियों द्वारा पूर्व के विवाद को लेकर पैर और हाथ में गोली मारकर इन्हे जख्मी कर दिया गया। जिन्हें इलाज हेतु सदर अस्पताल, छपरा में भर्ती करवाया गया है, जहां उनकी वर्तमान स्थिति सामान्य है। इस संबंध में पीड़ित के फर्दब्यान के आधार पर 04 नामजद व्यक्तियों के विरुद्ध रिविलगंज थाना कांड संख्या-99/25, दिनांक-26.03.25, धारा- 126(2)/ 127(2)/115(2)/ 118(1)/ 117(2)/109(1)/352/3(5) बीएनएस एवं 27/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया है। दोषियों की गिरफ़्तारी हेतु अग्रतर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।