होटल में चल रहा था अनैतिक देह व्यापार, 5 अभियुक्त गिरफ्तार!
सारण (बिहार): सक्रिय पुलिसिंग के तहत सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अनैतिक देह व्यापार में संलिप्त 5 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
इस संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि भगवानबाजार थाना अंतर्गत राजपूत होटल में अनैतिक देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय के नेतृत्व में टीम गठित कर राजपूत होटल में छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में 04 युवक एवं 04 युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया साथ ही एक होटल स्टाफ एवं इस अवैध कार्य में संलिप्त 2 अन्य युवतियों को भी पकड़ा गया है, जिसमें 4 युवक एवं एक होटल स्टाफ को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में भगवानबाजार थाना कांड सं0-165/25, दिनांक-27.03.25, धारा-3/4/5/6/9 Immoral Traffic Prevention act दर्ज किया गया है। राजपूत होटल को सील करने हेतु अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त 1. तरुण देवनाथ, पिता-स्व० सीताचरण देवनाथ, सा०- ससमनपारा, थाना-गोपालनगर, जिला-साउथ 24 परगना (पश्चिम बंगाल), 2. इलियास, पिता-सफुदीन, सा०-रिविलगंज, थाना- रिविलगंज, जिला-सारण, 3. समीर अली, पिता-मुन्ना अली, सा०-रिविलगंज, थाना-रिविलगंज, जिला-सारण, 4. विशाल कुमार, पिता-वकील पंडित, सा०-टेकनिवास, थाना-रिविलगंज, जिला सारण, 5. रौशन कुमार, पिता-प्रभुनाथ राय, सा०-टेकनिवास, थाना-रिविलगंज, जिला सारण बताए जाते है।
इस दौरान पुलिस टीम में श्रीमती स्वीटी सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय, श्री सुभाष कुमार सिंह पु०नि०-सह-थानाध्यक्ष, भगवानबाजार थाना, पु०अ०नि० सुधीर कुमार, पु०अ०नि० प्रिया कुमारी, पु०अ०नि० देव चन्द्र यादव, पु०अ०नि० विद्यानंद ठाकुर, भगवानबाजार थाना एवं थाना के अन्य कर्मी मौजूद थे।