डॉ पीएन सिंह कॉलेज में बिहार दिवस पर हुआ वृक्षारोपण!
सारण (बिहार): डॉ पीएन सिंह डिग्री कॉलेज छपरा के प्रांगण में बिहार दिवस के अवसर पर बिहार सरकार के निर्देशानुसार तीन दिनों तक नीला प्रकाश उत्सव मनाया जाएगा। यह कार्यक्रम 21 मार्च से 23 मार्च तक चलेगा।
इसी क्रम में शनिवार को महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ विवेकानंद तिवारी के नेतृत्व में वृक्षारोपण किया गया, जिसमें महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारीयों में हर्षोल्लास के वृक्ष वृद्धि के के लिए वृक्षारोपण किया गया। वहीं महाविद्यालय में स्वच्छ वातावरण के निर्माण के साथ उत्तरोत्तर विकास पर पहल की गई।
इस दौरान महाविद्यालय के प्रोफेसर पाठक अरुण कुमार सुमन, प्रोफेसर त्रिलोकी नाथ उपाध्याय, डॉ उदय प्रताप सिंह, ओम प्रकाश सिंह, जयप्रकाश सिंह, विशाल कुमार सिंह, प्रवीण कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, ऋषि शर्मा, प्रदीप कुमार सिंह, अजय कुमार ओझा, अशोक सिंह, देवेंद्र कुमार सिंह, मनोज कुमार शर्मा, किताबुद्दीन, संजय कुमार मांझी, सुरेश बासफोर आदि शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।