अपराध की योजना बना रहे देशी कट्टे के साथ एक गिरफ्तार, दूसरा फरार!
सारण (बिहार): लूट की योजना बना रहे एक अभियुक्त को एक देशी कट्टा एवं दो जिन्दा कारतूस के साथ किया गया गिरफ्तार।
इस संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार को नगरा थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि नगरा थानान्तर्गत अरवा नहर के किनारे कच्ची सड़क पर एक काला अपाची मोटरसाइकिल से दो व्यक्ति लूट की योजना बना रहे है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बताये गये स्थान पर जब थाना टीम पहुँची तो पुलिस वाहन को देखकर एक अपाची मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति भागने का प्रयास किया तथा एक अन्य व्यक्ति विकेश कुमार, पिता-रामनारायण राम, साकिन-नरहरपुर चमारी, थाना-गौरा, जिला-सारण झाड़ी के तरफ दौड़ कर भागने लगा, जिसे बल के सहयोग से पकड़ने का प्रयास किया गया। मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति भागने में सफल रहा जबकि एक अन्य व्यक्ति जो झाड़ी के तरफ भाग रहा था उसे पकड़ लिया गया। पकड़े गए व्यक्ति की विधिवत तलाशी ली गयी। तलाशी के क्रम में उक्त व्यक्ति के पास से एक कट्टा एवं 2 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। इस संबंध में नगरा थाना कांड सं0-50/25 आर्म्स एक्ट दर्ज कर उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। बताया जाता है कि गिरफ्तार अभियुक्त का गौरा थाना में दो अपराधिक मामले दर्ज है। इस दौरान पुलिस टीम में नगरा थाना के थानाध्यक्ष एवं थाना के अन्य कर्मी मौजूद थे।