रमजान-उल-मुबारक के 21 वें रोजा के मौके पर इफ्तार पार्टी का आयोजन!
विधायक डॉ सत्येंद्र यादव ने इफ्तार पार्टी में शामिल सभी लोगों को गले लगाकर दी रमजान की शुभकामनाएं!
सारण (बिहार) संवाददाता सोहेल अहमद: माँझी थाना क्षेत्र के तकिया पर गांव में शनिवार को को रमजान-उल-मुबारक के 21 वें रोजा के मौके पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें माँझी विधान सभा के विधायक डॉ सत्येंद्र यादव सहित सैकड़ों रोजेदारों उपस्थित हुए और इफ्तार किया।
रोजा इफ्तारी से पहले विधायक सतेंद्र यादव ने सभी रोजेदारों के साथ अल्लाह तबारक व ताला के बारगाह में हाथ उठाकर मुल्क की अमनचैन के लिए दुआएं मांगी। इफ्तार पार्टी में मुस्लिम समाज के बड़े-बुजूर्ग, नौजवान व बच्चों ने बड़ी संख्या में शिरकत की। मगरिब की अजान सुनकर सभी रोजेदारों ने एक साथ रोजा इफ्तार किया। इस दौरान विधायक डॉ सत्येंद्र यादव ने इफ्तार पार्टी में शामिल सभी लोगों को गले लगाकर रमजान की शुभकामनाएं दी।
वहीं हाफिज अमीरुद्दीन साहब ने बताया कि रमजान-उल-मुबारक का यह पाक व पवित्र महीना रहमतों व बरकतों से भरपूर है। जो शख्स रोजेदार को इफ्तार कराता है। अल्लाह तबारक व ताला उस शख्स को रोजेदार के बराबर सवाब अता फरमाता है। रमजान महीने में एक नेगी का सवाब 70 नेकियों के बराबर मिलता है । इस प्रकार के इफ्तार पार्टी आपसी भाईचारा बढ़ता है। इस मौके पर विधायक सत्येंद्र यादव के अलावा माँझी नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि बिट्टू राय, कोपानगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि मस्तानी खान, जुबेर अहमद, इमाम खान, रफी अहमद, सुनील कुमार, प्रवेश आलम, सिकंदर अली, अख्तर खान, निहाल खान आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।