बिहार दिवस पर निकली प्रभात फेरी, हुए कार्यक्रम!
सिवान (बिहार): सिवान जिले के हुसैनगंज प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में शनिवार को 113 वीं बिहार दिवस बड़े धुमधाम से मनाया गया। वहीं बिहार सरकार के भी सभी विभाग के कार्यालयों में कार्यरत पदाधिकारियों सहित कर्मियों ने सुबह में प्रभात फेरी निकाल कर बिहार दिवस पर कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। प्रखंड के सभी प्राथमिक, माध्य,, माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक विद्यालयों के छात्र और छात्राओं ने अपने हाथों में तख्ती पर लिखे नशा मुक्ति, सुलभ शौचालय, दहेज प्रथा, पानी की सुरक्षा, विद्यालय में बच्चों की नामांकन सहित अन्य लिखे गए स्लोगन लेकर अपने पोशक क्षेत्रों की भ्रमण करते हुए नारेबाजी करते हुए ग्रामीणों को जागरूक किए।
इस संदर्भ में उमवि कुतुबछपरा उर्दू के प्रधानाध्यापक मो हसमुद्दीन ने बच्चों को संबोधित करते हुए बिहार दिवस पर विस्तार से प्रकाश ड़ाला। प्रभात फेरी में वरीय शिक्षक आर के प्रसाद, नेसार अहमद, तौसीफ अनवर, शहाबुद्दीन, खलील अहमद, हरेन्द्र मांझी सहित अन्य शिक्षिकायें सम्मिलित थी।