दोहरे हत्या कांड में संलिप्त एक अन्य अभियुक्त गिरफ्तार!
सारण (बिहार): सक्रिय पुलिसिंग के तहत सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई। दोहरे हत्या कांड में संलिप्त एक अन्य अभियुक्त को घटना में प्रयुक्त प्रदर्श के साथ किया गया गिरफ्तार।
इस संबंध ने बताया अहाता है कि विगत 1 मार्च को जलालपुर थानान्तर्गत मकनपुरा चंवर में 2 व्यक्तियों की गोली मार कर हत्या कर देने की घटना कारित की गई थी, जिस संबंध में जलालुपर थाना कांड सं0-39/25 दर्ज कर कांड के त्वरित उद्भेदन हेतु पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, एकमा के नेतृत्व में SIT (विशेष अनुसंधान दल) का गठन किया गया था। अनुसंधान के क्रम में पूर्व में इस कांड के 03 अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
अग्रतर अनुसंधान के कम में मानवीय एवं तकनीकि आसुचना संकलन के माध्यम से इस घटना का उद्भेदन करते हुये इस घटना में संलिप्त एक अन्य अभियुक्त पंकज सिंह, पिता- उमेश सिंह, साकिन- सुकसेना, थाना जलालपुर, जिला- सारण को घटना में प्रयुक्त देशी कट्टा, मोबाइल एवं चोरी के मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है। शेष अभियुक्तों के विरूद्ध अनुसंधान जारी है। इस संबंध में जलालपुर थाना कांड सं0- 53/25, दिनांक- 22.03.25, धारा 317 (5) बी०एन०एस० एवं 25 (1-बी) ए/26 आर्म्स एक्ट दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। इस दौरान पुलिस टीम में जलालपुर थाना के थानाध्यक्ष एवं थाना के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।