होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित!
सारण (बिहार): जलालपुर प्रखंड क्षेत्र के कोपा थाना परिसर में आगामी होली पर्व को लेकर शांतिपूर्ण व आपसी भाई चारा तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर मंगलवार को कोपा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जलालपुर सीओ अभिनाश कुमार कोपा थाना अध्यक्ष पिन्टू कुमार ने किया।
इस संबंध में थानाध्यक्ष पिन्टू कुमार ने बताया कि होली पर्व के दौरान किसी भी तरफ के अफवाहों पर ध्यान नही देना है। आपसी भाईचारे को मजबूत करे। यह रंगों का त्योहार है। इसे हम सब को मिलजुल कर मनाने की अपील की। वही जलालपुर सीओ अभिनाश कुमार ने कहा कि होली पर्व खुशी उत्सव एव भाई चारा का पर्व है।हर्षोल्लास के साथ मिल जुल कर होली मनाए। मौके पर भाजपा नेता हेमनरायन सिंह, रामनरायन राय, जदयू नेता पंचदेव सिंह, सुरेंदर शर्मा,बच्चा राय,बुस्तामी खा,बीरेंदर सिह,गिरधर सोनी, अज्मततुल्ला खा, निरजन साह, विकाश भारती, राजू साह मुखिया, राकेश सिंह, किशन कुशवाहा, संजय राय, लवटन राय, अमित यादव सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।