अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता नितेश सिंह: माँझी थाना पुलिस ने सोमवार की देर शाम थाना क्षेत्र के माँझी चौबाह स्थान से ढाई लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। इस सम्बंध में पूछे जाने पर अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि चौबाह स्थान के समीप एक व्यक्ति शराब बेच रहा है। जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापेमारी की गई। जहां से ढाई लीटर अंग्रेजी शराब के साथ माँझी चौबाह स्थान निवासी स्व गांधी चौधरी के 55 वर्षीय पुत्र दुर्गा चौधरी को गिरफ्तार किया गया। आवश्यक पूछताछ के बाद उसे मंगलवार को जेल भेज दिया गया।