अब नहीं रहे समाजसेवी कन्हैया चौधरी, हार्ट अटैक से निधन, क्षेत्र में शोक!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: माँझी प्रखंड मत्स्यजीवी सहयोग समिति के अध्यक्ष तथा नगर पँचायत के चौबाह स्थान निवासी व सुप्रसिद्ध समाजसेवी कन्हैया चौधरी (उम्र 66 वर्ष) का मंगलवार की रात हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया। वे पिछले कुछ महीनों से बीमार चल रहे थे।
बता दें कि स्व चौधरी के परिवार में उनकी पत्नी के अलावा पाँच पुत्र हैं जिनकी शादी हो चुकी हैं। उनके निधन की खबर सुनकर बुधवार को भले सुबह ही उनके दरवाजे पर शुभचिंतकों की भारी भीड़ जमा हो गई तथा परिजनों के रुदन क्रन्दन से आसपास का माहौल गमगीन हो गया। दरवाजे पर उपस्थित लोगों ने स्व चौधरी को बेहद मृदुभाषी, मिलनसार तथा समाज का सच्चा हितैषी बताया। बुधवार को ही माँझी श्मसान घाट पर उनका दाह संस्कार सम्पन्न हो गया। मुखाग्नि उनके ज्येष्ठ पुत्र व शिक्षक दिलीप चौधरी ने दी। उनकी शवयात्रा में छपरा के पूर्व विधायक रणधीर सिंह, माँझी नगर पँचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि बिट्टू राय, उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि कृष्णा सिंह पहलवान, मटियार पँचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुमन प्रसाद, माँझी पूर्वी पँचायत के पूर्व मुखिया अख्तर अली तथा नवरत्न प्रसाद उर्फ संतोष पहलवान, जन सुराज के जिलाध्यक्ष बच्चा राय, युवा कांग्रेस नेता संदीप रौशन, उमाशंकर ओझा, मुन्ना सिंह, भाजपा नेता प्रो शिवाजी सिंह, तुफैल अहमद, शमशेर अली, जुबैर अहमद, मो असलम, राजू ठाकुर, ओम प्रकाश सिंह,नागेन्द्र सिंह, सुभाष सिंह, मोहन यादव तथा निरंजन सिंह एवम नागेन्द्र ठाकुर समेत सैकड़ों लोग शामिल थे।