प्रियंका मेडिकल के बैंक खाते से साइबर अपराधियों ने उड़ाए पैसे!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: एकमा नगर पंचायत के स्थानीय व प्रसिद्ध प्रियंका मेडिकल हॉल के करेंट अकाउंट से साइबर अपराधियों द्वारा 16 हजार रुपए के गबन का मामला सामने आया है।
इस संबंध में प्रियंका मेडिकल हॉल के मालिक अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि उनके दुकान का करेंट एकाउंट एकमा के बंधन बैंक में है, जिसमें से साईवर क्रिमिनल द्वारा सोलह हजार रुपये का अवैध निकासी कर लिया गया है। इस सन्दर्भ में बैक शाखा से व साइबर थाना में अलग अलग आवेदन देकर उचित कार्रवाई करने की मांग किया है। साइबर क्रिमनल द्वारा शुक्रवार के दिन घटना का अंजाम दिया गया है। पूरे परिवार के लोग काफी चिंतित है। उन्होंने यह भी बताया कि पदाधिकारियों द्वारा 72 घंटे के अन्दर रकम की रिकवरी का आश्वासन दिया गया है।