लापता 3 वर्षीय बच्चे का शव सरसो के खेत से बरामद!
सारण (बिहार): जिले के खैरा थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। बताया जाता है कि एक लापता बच्चे का शव एक सरसो के खेत से बरामद किया गया है।
इस संबंध में बताया जाता है कि शनिवार को खैरा थाना को सूचना प्राप्त हुई कि एक 3 वर्षीय बच्चा लापता है। उक्त सूचना पर अग्रतर कार्रवाई करते हुए थाना टीम द्वारा लापता बच्चे की खोजबीन की जा रही थी। इसी क्रम में ग्राम बड़ा तकिया स्थित सरसों के खेत से उक्त बच्चे का शव बरामद हुआ। घटनास्थल का निरीक्षण अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-1, अंचल पुलिस निरीक्षक, सदर एवं थानाध्यक्ष खैरा द्वारा किया जा रहा है। घटनास्थल की जांच हेतु FSL टीम एवं डॉग स्क्वाड को बुलाया गया है। मृतक बच्चे के शव को पोस्टमार्टेम हेतु सदर अस्पताल, छपरा भेजा गया है। इस संबंध में 3 लोगों को पूछताछ हेतु हिरासत में लिया गया है। खैरा थाना द्वारा सभी बिंदुओं पर जांच एवं अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।