दीपक कुमार सिंह मदनसाठ पंचायत से लड़ेंगे मुखिया पद से चुनाव!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: मदनसाठ पंचायत के बगोइया गाँव निवासी एवम पटना में रह कर रियल स्टेट का कारोबार करने वाले दीपक कुमार सिंह ने आगामी पंचायत चुनाव में मदनसाठ पंचायत से मुखिया पद से चुनाव लड़ने की घोषणा की है।उन्होंने पत्रकारों को बताया कि पंचायत चुनाव में प्रत्याशी धनबल, बाहुबल तथा झूठे वादों के सहारे कुर्सी हथियाने की जुगत में रहते हैं। वैसे लोग जनता से झूठे वादे करके उन्हें गुमराह करते हैं। सेवा और विकास के सहारे चुनाव जीतने की न किसी में क्षमता है और न साहस है। मतदाता चुनाव जीतने वाले प्रत्याशी के पास विकास की बात करने का साहस नहीं कर पाता है। मदनसाठ पंचायत के जनता की स्थिति शर्मनाक मोड़ पर पहुँच गई है। चुनाव के पूर्व मतदाता का विकास एवं चुनाव के बाद जीतने के बाद मुखिया का विकास यही पिछले तीन वर्षों में पंचायत का विकास बन कर रह गया है। उन्होंने कहा कि पंचायत की जनता के आग्रह पर पंचायत के विकास का संकल्प लेकर हमने मदनसाठ पंचायत के मुखिया पद की तैयारी शुरू कर दी है। मौके पर पँचायत क्षेत्र के कई वर्तमान एवम पूर्व प्रतिनिधि तथा गणमान्य लोग भी मौजूद थे।