प्रणव कुमार सिंह ने एसबीआई के स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर स्केल वन की परीक्षा में मारी बाजी!
सारण (बिहार): माँझी के माड़ीपुर खुर्द निवासी एवम छतीसगढ़ के अम्बिकापुर में रेलवे के मुख्य स्टेशन प्रबंधक के पद पर पदस्थापित उमेश सिंह के पुत्र प्रणव कुमार सिंह ने एसबीआई के स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर स्केल वन की परीक्षा पास करके जिले का नाम रौशन किया है। सोमवार की शाम प्रणव के परीक्षा का परिणाम मिलते ही परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई तथा परिजनों नें गाँव के लोगों को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया।
बताते चलें कि बॉलीबॉल के शौकीन प्रणव की प्रारंभिक शिक्षा अम्बिकापुर के सैनिक स्कूल में हुई तथा बंगलौर से उसने बीटेक की पढ़ाई पूरी की। उधर प्रणव की बहन प्रगति सिंह भी पण्डित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज रायपुर से एमबीबीएस की अंतिम वर्ष की पढ़ाई पूरी कर रही है। पूछने पर प्रणव ने बताया कि माता पिता का आशीर्वाद एवम उनसे मिले संस्कार की बदौलत ही वह नियमित 12 से 15 घण्टे तक की पढ़ाई करके इस मुकाम को हासिल कर सका है। बावजूद इसके आगे भी उनकी पढ़ाई जारी रहेगी। प्रणव ने बताया कि ईमानदारी के साथ किया गया परिश्रम तथा धैर्य धारण करने वाला युवा जीवन के किसी भी परीक्षा में असफल नही हो सकता।