झोपडी में आग लगने के मामले में मामले में पहुंची एफ एस एल टीम!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड क्षेत्र के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामगढ़ पंचायत अंतर्गत नगई गांव में एक व्यक्ति के झोपडी में आग लगने के मामले में मामले में शुक्रवार को एफ एस एल टीम ने घटना स्थल पहुंचकर जांच की। टीम ने घटना स्थल के आस पास गहन जाच की।
सूत्रों के माने तो टीम के अधिकारी ने पीड़ित से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। टीम में शामिल सदस्यों ने थानाध्यक्ष व काड के अनुसंधानकर्ता से भी घटना की जानकारी ली। फॉरेंसिक रिपोर्ट से पता चल पाएगा कि आग कैसे लगी और इसके पीछे क्या कारण हैं। बताते चले की नगई गांव निवासी धर्मेंद्र राम द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देकर इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।