पुण्यतिथि पर याद किए गए डॉ प्रभुनाथ सिंह!
सारण (बिहार): डॉक्टर प्रभुनाथ सिंह महाविद्यालय, छपरा के प्रांगण में आज उनकी पुण्यतिथि श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर डिग्री महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. विवेकानंद तिवारी एवं इंटर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रेम शंकर सिंह ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।
स्वर्गीय डॉक्टर प्रभुनाथ सिंह देश के जाने-माने अर्थशास्त्री और कुशल राजनीतिज्ञ थे। वे डॉ. जगन्नाथ मिश्रा के मुख्यमंत्री कार्यकाल में वित्त राज्य मंत्री के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके थे। शिक्षा के क्षेत्र में उनका योगदान उल्लेखनीय रहा है, वे कई महाविद्यालयों के संस्थापक सचिव रहे और अनेक लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान किए। उनका सादा जीवन और उच्च विचार समाज के लिए प्रेरणास्रोत बना हुआ है।
डॉ. प्रभुनाथ सिंह को अर्थशास्त्र के क्षेत्र में उनकी विशिष्ट उपलब्धियों के लिए अमेरिका द्वारा "मैन ऑफ द ईयर" पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। समाज और शिक्षा के प्रति उनकी सेवाएं अविस्मरणीय हैं, और वर्तमान पीढ़ी को उनके पदचिह्नों पर चलने की प्रेरणा लेनी चाहिए।
इस श्रद्धांजलि सभा में प्रोफेसर पाठक अरुण कुमार सुमन, प्रोफेसर त्रिलोकी नाथ उपाध्याय, प्रोफेसर राकेश कुमार, प्रोफेसर पशुपतिनाथ गुप्ता, प्रोफेसर अनिल कुमार शर्मा, डॉक्टर उदय प्रताप सिंह, विशाल कुमार सिंह, देवेंद्र कुमार सिंह, रामकृष्ण सिंह, संजय मांझी समेत कई महाविद्यालय शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।