जंगलराज और कुशासन के खिलाफ जनसुराज ने की सभा, दर्जनों लोगों ने ली सदस्यता!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: लालू यादव के जंगलराज तथा नीतीश कुमार के कथित कुशासन से बिहार की जनता आजिज आ चुकी है तथा राज्य की जनता जन सुराज के नेता प्रशांत कुमार को बेहतर विकल्प के रूप में स्वीकार करने का मन बना चुकी है। यह बातें माँझी के गुर्दाहाँ कला गाँव स्थित पँचायत भवन परिसर में आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए जन सुराज के नेताओं ने कहीं। सभा को सम्बोधित करते हुए पार्टी के वरीय नेता मुन्ना सिंह भवानी ने कहा कि एनडीए तथा महागठबंधन के नेताओं की वादा खिलाफी से बिहार की जनता त्रस्त हो गई है तथा आगामी विधानसभा चुनाव में जनता जन सुराज को बिहार की बागडोर सौंपने का मन बना चुकी है। पार्टी के छपरा अनुमंडल अध्यक्ष व कौरुधौरु पँचायत के मुखिया प्रतिनिधि उदय शंकर सिंह ने कहा कि माँझी की जनता वर्तमान प्रतिनिधि के क्रियाकलापों से ऊब गई है तथा ईमानदार एवम जनता के हितों का ख्याल रखने वाले बेदाग छवि के प्रत्याशी की तलाश में है। सभा में उमड़ी भारी भीड़ में के बीच दर्जनों पार्टी नेताओं ने जन सुराज की सदस्यता ग्रहण की। सभा को मुखिया बीना देवी, पूर्व मुखिया शिव प्रसाद साह, बिनोद माँझी, हसनुद्दीन खान, अनिल राम तथा संजय सिंह समेत दर्जन भर लोगों ने सम्बोधित किया। सभा का संचालन रंजन शर्मा ने किया।