फाइलेरिया रोगियों को एमएमडीपी से संबंधित प्रशिक्षण एवं किट का किया गया वितरण!
हसनपुरा के पीयौर और गायघाट एचडब्ल्यूसी के सीएचओ ने एमडीए के दौरान पीएसपी सदस्यों की भूमिका को लेकर किया समीक्षा बैठक:
सिवान (बिहार): जिले के हसनपुरा प्रखंड अंतर्गत गायघाट और पीयौर गांव स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (एचडब्ल्यूसी) के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) के नेतृत्व में पीएसपी सदस्यों, आशा कार्यकर्ता, आशा फेसिलेटर और एएनएम के साथ गायघाट के सीएचओ अमरजीत हरिजन और पीयौर के सीएचओ रोहित कुमार के अध्यक्षता में सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) के दौरान पीएसपी सदस्यों की भूमिका को लेकर विस्तार पूर्वक समीक्षा बैठक कर जानकारी ली गई। बैठक के दौरान यह सुनिश्चित किया गया कि इस सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) राउंड में सभी योग्य समुदाय के सदस्यों को भ्रमणशील टीम के द्वारा शत प्रतिशत दवा खिलाया गया। हालांकि पिछले वर्ष के सभी चिन्हित रिफ्यूजल यानि दवा खाने से इनकार करने वाले को प्राथमिकता के आधार पर दवा सेवन कराया गया। एमडीए राउंड में पीएसपी सदस्यों के सहयोग से सभी रिफ्यूजल को दवा सेवन कराया गया है। साथ ही छूटे हुए घरों को चिन्हित करने के बाद मॉप अप राउंड के दौरान दवा सेवन कराया जा सके। पीएसपी सदस्यों के द्वारा एमडीए की सफलता के लिए जागरूकता अभियान को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर एचडब्ल्यूसी पर उसका विवरणी प्रसूत किया गया। वही पीयौर एचडब्ल्यूसी पर 18 फाइलेरिया रोगियों एवं गायघाट में 20 फाइलेरिया रोगियों को एमएमडीपी से संबंधित प्रशिक्षण एवं किट का वितरण किया गया।