राँची में आयोजित संगीत समारोह में माँझी के चन्दन मिश्रा ने अपनी अदाओं से दर्शकों को खूब झुमाया।
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: बिहार दिवस के अवसर पर एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के तहत शनिवार की रात राँची के हरमू रोड स्थित मारवाड़ी भवन परिसर में आयोजित संगीत समारोह में गायक अरविन्द अकेला कल्लू तथा करिश्मा सिंह राठौर आदि नामचीन कलाकारों ने अपनी गायकी का जबरदस्त जलवा बिखेरा। संगीत समारोह में मौजूद हजारों दर्शक रात भर झूमते उतराते व थिरकते रहे। संगीत समारोह के मंच संचालक एवम माँझी प्रखंड के सीतलपुर निवासी चन्दन मिश्रा ने अपने सम्बोधन, संचालन एवम चुटीले अदाओं से हजारों दर्शकों की भरपूर वाहवाही लूटी। इससे पहले केंद्रीय मंत्री राज भूषण निषाद,सांसद व गायक मनोज तिवारी तथा भाजपा के बरिष्ठ नेता रमेश सिंह नें चंदन मिश्रा को अंगवस्त्र तथा प्रशस्ति पत्र आदि से सम्मानित किया। अपने सम्बोधन में नेताओं ने लोक संगीत को भारतीय संस्कृति का पर्याय बतलाया।