दो अलग अलग जगहों से भारी मात्रा में देशी शराब बरामद, बाइक के साथ चार तस्कर गिरफ्तार!
सारण (बिहार) संवाददाता नितेश सिंह: माँझी। माँझी थाना पुलिस ने रविवार की देर शाम गरया टोला बांध के समीप तथा कबीर पार के समीप से प्लास्टिक की बोरी में छुपाकर नशेड़ियों के हाथों बेचने जा रहे तीन शराब तस्करों को खदेड़कर पकड़ लिया तथा लगभग एक सौ 40 लीटर देशी शराब जब्त कर लिया।
इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के गरया टोला बांध के समीप स्थित चबूतरे पर देशी शराब की खेप पहुंचाने के लिए निकले तीन तस्करों को लगभग एक सौ लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार तस्करों में गरया टोला निवासी नंदजी यादव का पुत्र नागेन्द्र यादव, भीम यादव का पुत्र राम गोविंद यादव तथा प्रभुनाथ यादव का पुत्र पप्पू कुमार यादव बताए जाते हैं।
उधर पुलिस ने कबीर पार के समीप खदेड़कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया तथा उसके पास से 40 लीटर देशी शराब तथा तस्करी में प्रयुक्त बाइक बरामद किया। गिरफ्तार तस्कर दाउदपुर थाना क्षेत्र के बंगरा गाँव निवासी स्व महेश सिंह का पुत्र सुजीत सिंह बताया जाता है। इधर प्रशिक्षु आईपीएस सह थानाध्यक्ष संकेत कुमार के नेतृत्व में माँझी पुलिस द्वारा पाँच शराब तस्करों की गिरफ्तारी के अलावा सरयु नदी के दियारा क्षेत्र में संचालित दर्जनों अवैध शराब भट्ठियों को ध्वस्त करने के साथ साथ लगभग दो हजार लीटर कच्ची देशी शराब को विनष्ट किया गया एवम अवैध शराब निर्माण में प्रयुक्त सामग्री जब्त की गई।