रमजान में भी सैकड़ों लोगों की पानी की आपूर्ति बंद, लोग पानी के लिए हुए बेहाल!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: माँझी प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित पानी टँकी का मोटर पिछले 12 दिनों से खराब रहने के कारण सैकड़ों लोगों की पानी की आपूर्ति बंद है तथा पानी के लिए लोग बन्द पड़े चापाकल को दुरुस्त कराकर अथवा सरयु नदी से पानी की आपूर्ति करने को मजबूर हैं। गर्मी के शुरुआती दौर में ही नगर पँचायत स्थित आधा दर्जन वार्डों में नल-जल योजना का पानी बंद हो गया है, जिस वजह से उन वार्डों के लोगों की परेशानी काफी बढ़ गईं हैं। लोगों की चिंता इस बात को लेकर भी है कि पेय जल का संकट ऐसे समय पैदा हुआ है जब रमजान का महीना भी शुरु हो गया है।
वहीं नगर पंचायत के लोगों का कहना है कि नगर पंचायत के अंतर्गत आने वाले इस टावर टँकी के समरसेबल का खराब होना कोई नई बात नहीं है। लोगों ने कहा कि पी एच ई डी के पदाधिकारियों की लापरवाही के कारण पर्व त्योहार के दिनों में भी लोग पेयजल की सुविधा से वंचित हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि मानक के अनुरूप मोटर का उपयोग नहीं किये जाने तथा इसकी देखभाल में भी लापरवाही किये जाने की वजह से लोगों को शुद्ध पेयजल प्राप्त करने में परेशानी झेलनी पड़ रही हैं। प्रभावित लोगों ने पी एच ई डी के पदाधिकारी से जल्द से जल्द समरसेबल का मरम्मत कर पानी की आपूर्ति करने की माँग की है।