रेलवे ने की त्योहारों स्पेशल ट्रेनों की बौछार! जानिए कौन सी ट्रेन कहां से कहां तक, समय सारणी के साथ!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी त्यौहारों पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये 05092 गाजीपुर सिटी-सियालदह एकल यात्रा त्यौहार विशेष गाड़ी का संचलन गाजीपुर सिटी से 06 मार्च, 2025 को एकल यात्रा के लिये किया जायेगा।
05092 गाजीपुर सिटी-सियालदह एकल यात्रा त्यौहार विशेष गाड़ी 06 मार्च, 2025 को गाजीपुर सिटी से 13.55 बजे प्रस्थान कर बलिया से 14.55 बजे, छपरा से 17.00 बजे, दिघवारा से 17.45 बजे, पाटलिपुत्र से 19.25 बजे, पटना से 20.10 बजे, बख्तियारपुर से 20.52 बजे, हाथीदा से 21.37 बजे, कियूल से 22.04 बजे, झाझा से 23.45 बजे, दूसरे दिन जसीडीह से 00.19 बजे, मधुपुर से 00.46 बजे, आसनसोल से 01.58 बजे, दुर्गापुर से 02.30 बजे, बर्द्धमान से 04.05 बजे, बण्डेल से 04.15 बजे तथा नैहाटी से 05.05 बजे छूटकर सियालदह 06.30 बजे पहुंचेगी।
इस गाड़ी में एस.एल.आर.डी. के 02, शयनयान श्रेणी के 10 तथा साधारण द्वितीय श्रेणी के 05 कोचों सहित कुल 17 कोच लगाये जायेंगे।
2. रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी त्यौहारों पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये 05088 गोरखपुर-आसनसोल एकल यात्रा त्यौहार विशेष गाड़ी का संचलन गोमतीनगर से 07 मार्च,2025 को एकल यात्रा के लिये किया जायेगा।
05088 गोरखपुर-आसनसोल एकल यात्रा त्यौहार विशेष गाड़ी 07 मार्च,2025 को गोरखपुर से 20.50 बजे, देवरिया सदर से 22.01 बजे, भटनी से 22.25 बजे, सीवान से 23.10 बजे, दूसरे दिन छपरा से 00.50 बजे, हाजीपुर से 02.10 बजे, मुजफ्फरपुर से 03.05 बजे, समस्तीपुर से 04.00 बजे, बरौनी से 06.10 बजे, कियूल से 07.40 बजे, झाझा से 08.45 बजे, जसीडीह से 09.19 बजे, मधुपुर से 09.46 बजे तथा चितरंजन से 10.26 बजे छूटकर आसनसोल 11.30 बजे पहुंचेगी ।
इस गाड़ी में एस.एल.आर.डी. के 02, शयनयान श्रेणी के 10 तथा साधारण द्वितीय श्रेणी के 05 कोचों सहित कुल 17 कोच लगाये जायेंगे।
3. रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी होली त्यौहार पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये 05734/05733 कटिहार-अमृतसर-कटिहार होली विशेष गाड़ी का संचलन कटिहार से 06 से 27 मार्च,2025 तक प्रत्येक वृहस्पतिवार को तथा अमृतसर से 08 से 29 मार्च,2025 तक प्रत्येक रविवार को 04 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा।
05734 कटिहार-अमृतसर होली विशेष गाड़ी 06 से 27 मार्च,2025 तक प्रत्येक वृहस्पतिवार को कटिहार से 11.40 बजे प्रस्थान कर नवगछिया से 12.27 बजे, थाना बीहपुर से 12.47 बजे, मानसी से 13.17 बजे, खगड़िया से 13.32 बजे, बेगूसराय से 14.12 बजे, बरौनी से 14.50 बजे, हाजीपुर से 17.45 बजे, सोनपुर से 17.57 बजे, छपरा से 19.55 बजे, सीवान से 20.55 बजे, देवरिया सदर से 21.47 बजे, गोरखपुर से 23.25 बजे, दूसरे दिन बस्ती से 00.25 बजे, गोण्डा से 01.30 बजे, बाराबंकी से 03.25 बजे, लखन ऊ से 04.25 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 06.40 बजे, इटावा से 08.17 बजे, अलीगढ़ से 10.35 बजे, खुर्जा से 11.45 बजे, हापुड़ से 13.17 बजे, मेरठ सिटी से 14.15 बजे, मुजफ्फरनगर से 15.07 बजे, शाहजहाँपुर से 17.25 बजे, अम्बाला कैण्ट से 19.00 बजे, लुधियाना से 21.10 बजे, जलंधर सिटी से 22.55 बजे तथा व्यास से 23.55 बजे छूटकर तीसरे दिन अमृतसर 00.10 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में 05733 अमृतसर-कटिहार होली विशेष गाड़ी 08 से 29 मार्च,2025 तक प्रत्येक रविवार को अमृतसर से 04.20 बजे प्रस्थान कर व्यास से 04.52 बजे, जलंधर सिटी से 05.30 बजे, लुधियाना से 06.50 बजे, अम्बाला कैण्ट से 08.50 बजे, सहारनपुर से 10.35 बजे, मुजफ्फरनगर से 11.25 बजे, मेरठ सिटी से 12.35 बजे, हापुड़ से 13.32 बजे, खुर्जा से 15.05 बजे, अलीगढ़ से 15.42 बजे, इटावा से 17.35 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 20.10 बजे, लखन ऊ से 22.20 बजे, बाराबंकी से 23.20 बजे, दूसरे दिन गोण्डा से 00.35 बजे, बस्ती से 01.50 बजे, गोरखपुर से 04.05 बजे, देवरिया सदर से 05.10 बजे, सीवान से 06.05 बजे, छपरा से 07.20 बजे, सोनपुर से 08.17 बजे, हाजीपुर से 08.32 बजे, बरौनी से 10.15 बजे, बेगूसराय से 10.35 बजे, खगड़िया से 11.07 बजे, मानसी से 11.19 बजे, थाना बीहपुर से 11.52 बजे तथा नवगछिया से 12.12 बजे छूटकर कटिहार 15.00 बजे पहुंचेगी।
इस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, एस.एल.आर.डी. के 02, जनरेटर सह लगेजयान का 01, शयनयान श्रेणी के 05, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 17 कोच लगाये जायेंगे।