टेक्निकल प्रॉब्लम के कारण रुकी सैरात बंदोबस्ती!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के चैनपुर बाजार तथा मेंहदार मेले को लेकर होने वाले सैरात बंदोबस्ती की प्रक्रिया बुधवार को शुरू होने के साथ ही टेक्निकल दिक्कत के चलते रोक दी गई। इस संबंध में प्रखंड कर्मियों ने बताया कि सैरात बंदोबस्ती को लेकर जो निर्धारित राशि जारी की गई थी उसमें कुछ टेक्निकल इशू आने के कारण से सैरात बंदोबस्ती की प्रक्रिया बुधवार को पूरी नहीं हो सकी। इसको लेकर फिर से पत्र जारी होगा उसके बाद सैरात बंदोबस्ती की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। वही सैरात बंदोबस्ती में भाग लेने वाले आए लोगों का आरोप था कि प्रशासन ने सैरात बंदोबस्ती को लेकर जो पत्र जारी किया था उसके हिसाब से उन लोगों ने राशि जमा की थी लेकिन सैरात बंदोबस्ती की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही राशि को बढ़ा दिया गया।जिसके चलते हम लोग टेंडर में भाग लेने से इनकार कर दिए।