शौचालय तोड़कर हो रहे सामुदायिक शौचालय के निर्माण की हुई जांच!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के माधोपुर मध्य विद्यालय में विद्यालय के शौचालय तोड़कर हो रहे सामुदायिक शौचालय के निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन देकर जांच करने की मांग की। वहीं सोमवार को बीडीओ राजेश कुमार बीपीआरओ, जेई, पंचायत सचिव विद्यालय पहुंचकर इसकी जांच की।