रोजेदारों के लिए विशाल दावतें इफ्तार का हुआ आयोजन!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: माँझी नगर पंचायत के गोढा पर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि बिट्टू राय द्वारा रोजेदारों के लिए विशाल दावतें इफ्तार का आयोजन किया गया। इफ्तार में बड़ी संख्या में रोजेदारों के अलावा अनेक गणमान्य लोगों ने भाग लिया। माँझी नगर पंचायत की मुख्य पार्षद विजया देवी के दरवाजे पर आयोजित दावतें इफ्तार पार्टी में नगर पंचायत एवं आसपास के गाँव एवम टोले के सैकड़ों रोजेदारों के साथ अनेक गणमान्य लोगों ने भी भाग लिया।
इस अवसर पर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि विशाल कुमार राय उर्फ बिटटू राय ने कहा कि रमजान के पवित्र महीने में परवर दिगार आलम अपने बंदे के उपर से सारा गुनाह माफ कर देते हैं और उनपर अपनी रहमतों की बारिस करते हैं। अल्लाह और उनके रसूल को मानने वाले लोग रमजान के पवित्र महीने में अपने तमाम जायरीन को तहेदिल से इस्तकवाल करते हैं और तमाम मेहमान को सर में टोपी, इतर खुशबु लगाना ही सुन्नत हैं। उन्होंने कहा कि दावते इफ्तार में प्लेट हमारा अलग जरूरत होता है लेकिन दस्तखान एक होती है। रमजान के पवित्र महीने को रहमत, बरकत और मगफिरत तीन भागों में बांटकर देखें तो हमारे रसूल इस पवित्र महीने में रोजी रोजगार में बरकत देते हैं और तमाम गुनाह माफ कर देते हैं। दावते इफ्तार में नगर पंचायत के सभी वार्ड प्रतिनिधियों के अलावा जनसुराज के नेता उदयशंकर सिंह, डॉ केडी यादव, पूर्व मुखिया सुखदेव यादव, मिंटू यादव, नसीम खान, मुजाहिदीन साहब, अरमान खान, सूफियान आलम, सुहैल खान, सहित बड़ी संख्या रोजेदार लोग मौजूद थे।