परीक्षाफल में उत्कृष्ट अंक हासिल करने वाले छात्र छात्राएं हुए सम्मानित!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: माँझी नगर पंचायत के माँ सरस्वती विद्या मंदिर रघुनाथ गिरी के मठिया परिसर में शनिवार को विद्यालय की वार्षिक परीक्षाफल में उत्कृष्ट अंक हासिल करने वाले छात्र छात्राओं के बीच पारितोषिक वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप राजद नेता सुधांशु रंजन के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। अपने सम्बोधन में श्री रंजन ने कहा कि जन्मदात्री माँ प्रथम गुरु होती हैं। जो अपने बच्चों को बड़े ही प्यार-दुलार से जीवन जीना सीखाती हैं। बच्चों के होनहार होने में मां का सबसे बड़ा हाथ होता है उन्होंने विद्यालय परिसर में समारोह आयोजित कर गरीबों में शिक्षा का अलख जगाने के लिए विद्यालय प्रबंधक उमेश गिरी का आभार प्रकट किया।
समारोह को सम्बोधित करते हुए जन सुराज के प्रदेश उपाध्यक्ष एवम पटना हाई कोर्ट के वरीय अधिवक्ता वाईबी गिरी ने कहा कि पूरे बिहार को शिक्षित बनाकर लोगों का सर्वांगीण विकास करना ही जन सुराज का लक्ष्य है। जनसुराज के नेता उदयशंकर सिंह ने विद्यालय के टॉप तीन छात्र-छात्राओं को दीवाल घड़ी प्रदान कर सम्मानित किया। समारोह को प्राचार्य परमहंस यादव,त्रिलोकी महतो, विशेश्वर कुमार तथा मनोज कुमार सिंह आदि कई अन्य लोगों ने भी सम्बोधित किया। समारोह की अध्यक्षता अमरनाथ तिवारी तथा संचालन प्रभाकर शर्मा ने किया। समारोह में छात्र छात्राओं के अलावा बड़ी संख्या में अभिभावक आदि भी मौजूद थे।