जनसुराज ने किया जन संवाद, बिहार की राजनीति में बदलाव लाने पर जोर!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): आम लोगों से लेकर खास लोगों के बीच तेजी से अपनी पहचान और पैठ बना रही चर्चित राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर की राजनीतिक पार्टी जन सुराज द्वारा माँझी के ताजपुर, मरहा और चेफुल पंचायत में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जन सुराज के नेता ब्रजेन्द्र कुमार सिंह उर्फ मुन्ना भवानी की देखरेख में संपन्न हुआ, जिसमें संबंधित पंचायतों के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान मुन्ना भवानी ने उपस्थित लोगों को प्रशांत किशोर की सोच, जन सुराज के उद्देश्य और उसके एजेंडे की जानकारी दी। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बिहार के अधिकतर राजनीतिक दलों के नेता जनता से वोट लेकर केवल अपने और अपने परिवार के हित के बारे में सोचते हैं, जबकि प्रशांत किशोर ऐसे व्यक्ति हैं जो स्वयं के बजाय बिहार और बिहारवासियों के विकास के लिए जन सुराज की स्थापना कर, पिछले तीन-चार वर्षों से लगातार मेहनत कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर बिहार की राजनीति में बदलाव लाकर एक स्वच्छ और ईमानदार सरकार बनाना चाहते हैं, जिसमें हम सभी की जिम्मेदारी बनती है कि उनके इस नेक उद्देश्य को मजबूती प्रदान करें और इसे धरातल पर उतारने में सहयोग करें। उन्होंने आगे बताया कि जन सुराज मुख्य रूप से पांच महत्वपूर्ण मुद्दों पर काम कर रहा है, जिसमें युवाओं के पलायन को रोकना, 60 वर्ष से अधिक उम्र के महिलाओं और पुरुषों को ₹2000 मासिक पेंशन देना, महिलाओं को रोजगार के लिए न्यूनतम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराना, 15 साल तक के बच्चों के लिए विश्वस्तरीय निशुल्क शिक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करना और किसानों की मदद के लिए मुफ्त मजदूरों की व्यवस्था करना शामिल है। इस अवसर पर कार्यक्रम में खुर्शीद नैय्यर, नीरज तिवारी, हरेन्द्र राम,लखन सिंह, मिट्ठू यादव, अनिता देवी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।