विभिन्न पंचायतों में नल जल योजना के क्रियाशीलता की हुई जाँच!
सारण (बिहार): जिलाधिकारी के निदेशानुसार बुधवार को सम्पूर्ण सारण जिला के विभिन्न पंचायतों में नल जल योजना के क्रियाशीलता की जाँच की गई। जाँच के लिए जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर के लगभग 60 पदाधिकारियों को लगाया गया गया था। सभी पदाधिकारी ने अपने अपने सम्बद्ध पंचायतों में जाकर नल जल योजना के अद्यतन क्रियाशीलता की जाँच की। जाँच रिपोर्ट को इसके लिये तैयार किये गये गूगल शीट में प्रविष्टि करना है। जाँच के क्रम में पाई गई कमियों को दूर करने हेतु प्राथमिकता से कार्रवाई की जायेगी।