सूर्यमंदिर परिसर में होगा इक्कीसवीं सदी का बृहद महायज्ञ!
सारण (बिहार): उत्तर बिहार के सुप्रसिद्ध मनोकामना पुरनी सूर्य मंदिर पर १८ अप्रैल से २८ अप्रैल तक होने वाले विश्व शांति श्री नारायण महायज्ञ में विश्व में शांति एवं जन कल्याण के लिए सामूहिक प्रार्थना किया जायेगा।इस महा यज्ञ में भारत के विभिन्न कोने से संत महात्माओं और उनके शिष्यों का आगमन होगा।इस आशय की जानकारी यज्ञ समिति के अध्यक्ष संभू सिंह और समिति के सचिव ब्रज किशोर सिंह ने संयुक्त रूप से रविवार को सूर्यमंदिर पर हुई समीक्षा बैठक में दी। यहां नव दिनों तक १०८ लोगों द्वारा यज्ञ भर रामचरित मानस का पाठ किया जाएगा इसका नेतृत्व श्री श्री १०८ श्री आत्मा राम दस जी महाराज करेंगे।यज्ञ के प्रधान आचार्य काशी के प्रकांड विद्वान यज्ञाचार्य भारद्वाज शास्त्री होंगे इन्ही के अध्यक्षता में समस्त वैदिक अनुष्ठान १८ अप्रैल को जलभरी से शुरू होकर २७ अप्रैल को पूर्णाहुति तक चलता रहेगा।२८ अप्रैल को बृहद भंडारे से संपन्न होगा। इस महायज्ञ में कोठियां नराव एवं अन्य जिले व प्रदेश के दर्जनों नर नारियों की जोड़ी जजमान बन कर बैठेंगे और विश्व में शांति एवम समृद्धि के लिए नव दिनों तक नियमित प्रार्थना करेंगे।संध्या में प्रवचन और रामलीला का कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया है।मुख्य प्रवचन कर्ता काशी के अंतराष्ट्रीय कथा वाचक डॉक्टर पुंडरीक शास्त्री है। रामलीला एवम रासलीला के सभी प्रख्यात कलाकार कृष्ण नगरी मथुरा से आयेंगे और यज्ञ परिसर में अपने कला और अभिनय से दर्शकों को आत्म विभोर करेंगे।इसके अतिरिक्त यज्ञ समिति ने बैठक में निर्णय लिया की मेला में आने वाले दुकानदारों,झूला सर्कस वाले को यज्ञ सुरू होने से पूर्व समिति से अनुमति लेकर निर्धारित पंक्ति में आवंटित जगह पर ही अपना स्थान लेंगे।दूर दराज से आने वाले श्रद्धालु भक्तो और संत महात्माओं के भोजन आवासन आदि की सुविधाएं यज्ञ समिति के तरफ से की जायेगी।यज्ञ समिति के कोषाध्यक्ष नाराओं पंचायत के सरपंच ओम कृष्ण सिंह उर्फ ठाकुर साहब ने सारण जिला और इसके बाहर के यज्ञ प्रेमियों एवम दान दाताओ से अपील की कि जो भी श्रद्धालु यज्ञ के भंडारे हवण प्रसाद वितरण आदि हेतु दान कर पुण्य का भागी बनाना चाहते हैं वे मंदिर पर आकर अपना दान दान–पंजी में अंकित कराने की कृपा करें।