विश्व क्षय रोग दिवस पर निकाली गई जागरूकता रैली!
सिवान (बिहार): विश्व क्षय रोग दिवस पर सिसवन रेफरल अस्पताल द्वारा टीबी की बीमारी से बचाव को लेकर सोमवार को एक जागरूकता रैली निकाली गई। स्वस्थकर्मी हाथों में अलग-अलग स्लोगन लिखी तख्तियां लिए साथ में चले। तख्तियों पर टीबी हारेगा, देश जीतेगा जैसे स्लोगन लिखे थे। डॉ अमित तिवारी ने कहा कि टीबी को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए रैली निकाली गई।दरअसल, देश भर में टीबी मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है। इसको लेकर सोमवार को विश्च क्षय रोग दिवस पर जागरूकता रैली निकाली गई है। यह रैली हॉस्पिटल परिसर से शुरू हुई जो प्रखंड के मुख्य रास्तों से होते हुए वापस हॉस्पिटल परिसर पहुंची।