बिजली के कनेक्शन काटे जाने पुरानी रंजिश को लेकर जमकर मारपीट, आधा दर्जन महिलाएं एवं युवतियां जख्मी!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: बिजली के कनेक्शन काटे जाने एवं पुरानी रंजिश को लेकर माँझी के गोंडा पर गाँव में दो पक्षों के बीच सोमवार को जमकर मारपीट हो गई, जिसमें आधा दर्जन महिलाएं एवं युवतियां जख्मी हो गई, जिनका उपचार माँझी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया गया।
पूछे जाने पर दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाया जा रहा है। एक पक्ष द्वारा यह कहा जा रहा है कि वह एक बिजली फ्रेंचाइजी के ऑफिस में काम करती है। इन दिनों विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत जिसका बिल 5000 से अधिक बकाया है उसका कनेक्शन काटा जा रहा है। दूसरे पक्ष का 18 हजार रुपया बिल बकाया होने के कारण विभाग द्वारा कनेक्शन काट दिया गया, जिसको लेकर दूसरे पक्ष ने पहले पक्ष पर कनेक्शन कटवाने का आरोप लगाकर मारपीट की, जबकि दूसरे पक्ष ने इस आरोप को गलत बताया है। घायलों में रीना कुमारी, मीना कुमारी, उषा देवी, गीता कुमारी, रितिका कुमारी आदि शामिल है।