सातवां जन औषधि दिवस सप्ताह: निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का हुआ आयोजन!
सिवान (बिहार): सातवां जन औषधि दिवस सप्ताह 1 से 7 मार्च 2015 तक मनाने के क्रम में मैरवा में फ्री मेडिकल कैंप लगाया गया। सस्ती दवा के जागरूकता अभियान के तहत निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर जन औषधि केंद्र मैरवा (नियर आदर्श मैरिज हॉल) में आयोजित की गई। फ्री मेडिकल कैंप का उद्घाटन मैरवा प्रखंड प्रमुख वीरेंद्र सिंह कुशवाहा, डॉक्टर तान्या पांडे, डॉक्टर आदित्य कुमार, डॉक्टर प्रकाश रंजन, अधिवक्ता रोलेश राय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
इस दौरान चिकित्सकों ने एक सौ से अधिक मरीजों का निशुल्क जांच किए। आवश्यकता के अनुकूल इन्हें उपयुक्त दवाओं की सलाह दी गई। फ्री मेडिकल कैंप में ब्लड ग्रुप एवं ब्लड शुगर की जांच की गई। कमला निदान केंद्र द्वारा अल्ट्रासाउंड, ब्लड टेस्ट, यूरिन टेस्ट इत्यादि फ्री में किया गया। शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं अर्थो की चिकित्सक डॉ तान्या पांडे, बच्चों के डॉक्टर प्रकाश रंजन श्रीवास्तव, फिजिशियन डॉक्टर विजय कुमार गुप्ता एमडी, डेंटल डॉक्टर आदित्य कुमार, रेफरल अस्पताल मैरवा के चिकित्सक विकास तिवारी, यक्ष्मा विभाग के शंकर पासवान लैब टेक्नीशियन अनूप कुमार,सहायक अर्पित कुमार, रणजीता मिश्रा, सिया कुमारी सोनी कुशवाहा, पूजा कुमारी इत्यादि मौजूद रहे।
इस मेडिकल कैंप में महिला, बच्चे, बुजुर्ग, नौजवान सहित हर उम्र के लोग परामर्श लेने पहुंचे। दांत, आंख,नस, शुगर, किडनी, हृदय रोग से संबंधित अन्य बीमारियों का निशुल्क परामर्श दिया गया। जन औषधि केंद्र की संचालिका प्रीति कुमारी ने इस अवसर पर कहा जन औषधि से जुड़े और महंगी दवाओं से बचें। वही तरुण सिंह ने कहा कि नियमित दवा लेने से काफी असाध्य बीमारियों को ठीक किया जा सकता है। अभिषेक कुमार ने जन औषधि केन्द्र पर उपलब्ध सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाइयां से होने वाले बचत के बारे में लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर बच्चा जायसवाल, अभय जायसवाल,मुन्ना सिंह, राजाराम यादव, जयराम यादव, गिरधारी प्रसाद सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।