सोशल मीडिया के माध्यम से शक्ति धाम की बढ़ी लोकप्रियता, अन्य राज्यों से आने लगे श्रद्धालु!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: सोशल मीडिया के माध्यम से माँझी के गोबरहीं स्थित शिव शक्ति धाम की बढ़ रही लोकप्रियता से अब देश के अलग अलग प्रदेशों से श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया है। दूसरे प्रदेशों से आने वाले कई श्रद्धालुओं ने बताया कि सोशल मिडिया के माध्यम से मन्दिर की विशेषता की जानकारी मिली और वे लोग मन्दिर भ्रमण के उद्देश्य से यहाँ तक पहुँच गए। पहुँचकर मन्दिर देखा तो लगा कि मन्दिर की शिल्पकला तथा मूर्ति का सौंदर्य व स्थान की महत्ता वाकई दर्शनीय है।
कोलकाता से आए पिन्टू साह तथा विकास साह ने बताया कि अब वे हर साल सपरिवार दर्शन करने शिव शक्ति धाम आएंगे। मन्दिर निर्माण समिति के संयोजक विजय सिंह तथा पूर्व मुखिया देवेन्द्र सिंह ने बताया कि सुबह से शाम तक नियमित दो से ढाई हजार लोग यहाँ दर्शन करने आते हैं तथा जलार्पण करते हैं। उन्होंने बताया कि शादी विवाह आदि के सिलसिले में लोगों के आने जाने से यहाँ पूरे दिन भीड़भाड़ रहती है। साथ ही अक्सर साधु संत व महात्मा के पदार्पण से यहाँ का माहौल पूरी तरह भक्तिमय बन गया है।