एचआईवी और सिफलिस की रोकथाम के लिए चला विशेष जागरूकता और जांच अभियान!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के निर्देश पर माँझी नगर पँचायत के मियां पट्टी एवं ताजपुर में एचआईवी और सिफलिस की रोकथाम के लिए सोमवार को विशेष जागरूकता और जांच अभियान चलाया गया, जिसमें करीब 200 मरीजों की जांच की गई। वहीं जांचोंपरांत मरीजों के बीच दवा आदि का भी वितरण किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए आईसीपीसी उर्मिला कुमारी ने बताया कि यह शिविर पूरे जिले में चलाया जा रहा है। यह जांच शिविर18 मार्च से प्रारंभ हुआ है जो 28 मार्च 2025 तक चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य भारत सरकार के फर्स्ट 95 टारगेट को पूरा करना है। यानी 95,% लोगों को उनके एचआईवी एवं सिफलिस संक्रमण के बारे में जानकारी होनी चाहिए। वहीं डीआरपी प्रवीण सिन्हा ने बताया कि इस अभियान के तहत ग्रामीण और उच्च जोखिम समूह तक पहुँच कर जागरूकता, परामर्श और मुफ्त जाँच की सुविधा दी जा रही है, ताकि संक्रमण का समय पर पहचान कर उपचार किया जा सके।