
जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए बंदूक तान कर दिया धमकी!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): एक व्यक्ति पर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए बंदूक तान कर धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। इसको लेकर पीड़ित ने थाने में न्याय की गुहार लगाया है।
इस संबंध में बताया जाता है कि सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाने के नगई गांव में बुधवार की रात्रि गांव के ही लोगों ने धर्मेंद्र राम पर बंदूक से फायरिंग की तथा उनके झोपड़ी में आग लगा दी। साथ ही उसके साथ जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर धमकी दी। इस मामले में धर्मेंद्र राम ने गांव के ही कुछ लोगों को आरोपित करते हुए पुलिस को लिखित सूचना दी है। इस संबंध में चैनपुर थाना अध्यक्ष ने गुरुवार को बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।