सिटी सेन्ट्रल सेकेंडरी स्कूल का 15वां वार्षिकोत्सव सामारोह का हुआ आयोजन!
पढ़ाई के साथ साथ खेल कूद भी जरूरी!: विधायक डॉ सत्येंद्र यादव
सारण (बिहार): जलालपुर प्रखंड क्षेत्र के नगर पंचायत कोपा स्थित सिटी सेन्ट्रल सेकेंडरी स्कूल के 15 वार्षिक उत्सव समारोह का विधिवत उद्घाटन माँझी विधायक डॉ सतेंदर यादव ने फीता काट कर किया।
इस दौरान स्कूल के निदेशक आशीष गौरव ने बताया कि जिला का पहला ऐसा स्कूल है, जिसमें बच्चों को आने जाने के लिए वाताकुलित (एसी) टूरिस्ट बस की ब्यवस्था की गई हैं। वहीं माँझी विधायक डॉ सत्येंद्र यादव ने कहा कि सिटी सेंटर स्कूल के डायरेक्टर से आग्रह करेंगे कि आज कल कि दुनिया मे तकनीकी आधारित पढई कराई जाए। वहीं पढ़ाई के साथ साथ खेल कूद की भी व्यवस्था होनी चाहिए। बच्चो के माता पिता अपने बच्चों को मोबाइल से दूर रखें। वार्षिक उत्सव समारोह में बाल कालाकार गायक युवराज राजा ने अपनी मधुर वाणी से लोगो का मन मोह लिया।
उक्त मौके डॉ विश्वकमा, कोपा चेयरमैन प्रतिनिधी बुस्तामी खा, उपचेयरमैन प्रतिनिधि माधुरी सिह कोपा थाना पीएसआई सोनू मंडल सहित सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद रहे।