30 एवं 31 मार्च को संतमत सत्संग सनातन समागम का किया जायेगा आयोजन!
पूर्णिया (बिहार): विश्व हिंदू परिषद गढ परिसर स्थित श्री हनुमान मंदिर के वार्षिक उत्सव के अवसर पर हिंदू नव वर्ष विक्रम संवत : 2082 को दो दिवसीय यानि 30 एवं 31 मार्च 2025 को संतमत सत्संग सनातन समागम का आयोजन किया जायेगा। आयोजन को लेकर वहिप ट्रस्ट के मंत्री सह प्रखंड अध्यक्ष शिव शंकर तिवारी, प्रखंड मंत्री सुधीर कुमार यादव, सह मंत्री नवीन कुमार वहिप ट्रस्ट के सदस्य अशोक कुमार पोद्दार, उपाध्यक्ष मनोज चौधरी, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शशि शेखर कुमार ,विभाग संयोजक अभिषेक आनंद, अक्षय कुमार सहित कार्यकताओं ने महर्षि मेंही आश्रम धरहरा के संत स्वामी देवनारायण बाबा एवं स्वामी अनमोलानंद जी महाराज से संतमत सत्संग सनातन समागम को लेकर चर्चा की गई। चर्चा के उपरांत हिंदू नव वर्ष विक्रम संवत 2082 को यानि 30 एवं 31 मार्च का समय निर्धारण किया गया । जिसमें महर्षि मेंही आश्रम कुप्पाघाट के संत एवं विहिप के संत सहित कई संतों का जमा बड़ा सनातन समागम वहिप परिसर गढ़ में किया जायेगा। कार्य विस्तार हेतु आगामी बैठक रविवार को विहिप परिसर गढ में कि जायेगी।