बालिका उत्क्रमित मध्य विद्यालय में रसोई घर का हुआ उद्घाटन!
सारण (बिहार): सिसवन प्रखंड के मुबारकपुर गांव स्थित बालिका उत्क्रमित मध्य विद्यालय में सोमवार को जिला परिषद सदस्य ब्रजेश सिंह ने फीता काटकर रसोई घर का उद्घाटन किया। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य ने कहा कि साफ सुथरा भोजन के लिए अच्छा रसोई घर आवश्यक होता है। इसी को ध्यान में रखते हुए इस विद्यालय में रसोई घर बनवाया गया। रसोई घर को बनाने में 6 लाख रुपये व्यय किए गए हैं जिसकी कार्यकारी एजेंसी जिला परिषद अभियंता जिला परिषद सीवान है। इसके बन जाने से विद्यालय के बच्चों को बढ़िया खाना मिलने में सुविधा होगी। उद्घाटन के मौके पर शिक्षक राजेश यादव, विनय तिवारी, सुरेश यादव, रमैया प्रसाद प्रधानाचार्य सतीश यादव, राजेंद्र सिंह, दिनेश तिवारी, संजय यादव, श्रीनिवास यादव, डॉ रमेश कुमार, ब्रजेश सिंह सुरेंद्र यादव, चंदन सिंह, दीपक तिवारी, सुदामा प्रसाद, जयराम पंडित आदि उपस्थित रहे।