भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद, बाइक के साथ 3 गिरफ्तार, 4 फरार!
सारण (बिहार) संवाददाता नितेश सिंह: माँझी के थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु आईपीएस संकेत कुमार के नेतृत्व में माँझी थाना पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरुवार की सुबह थाना क्षेत्र के जई छपरा खजुहट्टी रोड से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है। साथ ही तस्करी के उपयोग में लाई गई एक बाइक सहित तीन तस्करों को भी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि दो अन्य तस्कर मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री कुमार ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई की जई छपरा खजुहट्टी रोड पर कुछ लोग शराब लेकर ग्राहक की प्रतीक्षा में खड़े हैं। जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके से बाइक सहित एक सौ 29 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार कर आवश्यक पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार तस्कर थाना क्षेत्र के चटेया गाँव निवासी स्व हरेराम यादव का पुत्र दिनेश यादव तथा महम्मदपुर गाँव निवासी कृष्ना चौधरी का पुत्र मोहित चौधरी व जगलाल चौधरी बताया जाता है। जबकि फरार दो तस्करों की पहचान महम्मदपुर गाँव निवासी कृष्ना चौधरी का पुत्र राजकुमार चौधरी व सोनापति पाण्डेय का पुत्र अमरनाथ पाण्डेय बताया जाता है। जिनपर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। साथ ही गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के महम्मदपुर से 17 लीटर देशी शराब बरामद किया गया है।
छापेमारी के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर दोनों तस्कर घर से फरार हो गए। जिनकी पहचान महम्मदपुर गाँव निवासी बुधन चौधरी उर्फ कन्हैया चौधरी के पुत्र योगेन्द्र चौधरी तथा पंकज चौधरी बताया जाता है। उनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि बुधवार की रात पुलिस ने कटोखर में कारोबारियों द्वारा कूड़े की ढेर में छुपाकर रखे गए लगभग दो सौ लीटर अर्द्ध निर्मित देशी शराब को भी विनष्ट कर दिया गया।