डिफेंस प्रीमियर लीग मैच सीजन 2 का विजेता बना रिवीलगंज!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: माँझी नगर पँचायत स्थित हरदेव यादव कन्या उच्च विद्यालय के मैदान में गुरुवार की रात चार दिवसीय डिफेंस प्रीमियर लीग मैच सीजन 2 क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का फाइनल मैच गुर्दाहाँ बनाम रिविलगंज के बीच खेला गया। इससे पहले रिविलगंज की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। गुर्दाहाँ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित दस ओवर में ऑल आउट होकर 60 रन का लक्ष्य दिया। जबाब में रिविलगंज की टीम ने अंतिम ओवर की आखिरी गेंद पर चार रन बनाकर 60 रन का लक्ष्य पूरा कर कप पर कब्जा जमा लिया। बेस्ट बॉलर का खिताब कृष्णा को, मैन ऑफ द मैच रंजीत यादव उर्फ भुअर को, मैन ऑफ द सीरीज जासिर को तथा बेस्ट फील्डर का खिताब गेन्दू को दिया गया।
इससे पहले डिफेंस प्रीमियर लीग मैच का विधिवत उदघाटन माँझी विधानसभा के पूर्व प्रत्यासी ई.सौरभ सन्नी ने किया। विजेता टीम को कप प्रदान करने के बाद उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों का आयोजन होने से स्थानीय प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलता है। गाँवों में संसाधनों की कमी के कारण खिलाड़ी आगे नही बढ़ पाते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को खेलों का बढ़ावा देने के लिए ठोस कदम उठाना चाहिए। इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा सभी अतिथियों को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया।
इस मौके पर रंजन शर्मा, गुड्डू शुक्ला, अंजनी शर्मा, लाल बाबू चौधरी, शम्भू यादव, धर्मेन्द्र यादव, अशोक यादव, लक्ष्मण शर्मा, गौतम शर्मा तथा राहुल यादव समेत सैकड़ों दर्शक उपस्थित थे। समारोह का संचालन संजय कुमार यादव ने किया।