रमजानुल मुबारक के 27 वें रोज आयोजित हुआ विशाल इफ्तार पार्टी!
सारण (बिहार): रमजानुल मुबारक के 27 वें रोज (अलविदा जुमा) के दिन माँझी प्रखंड के अरियांव में स्थित मस्जिद के प्रांगण में एक विशाल इफ्तार पार्टी को आयोजन किया गया, जिसमें काफी संख्या में रोजेदार मौजुद रहे। सभी रोजदारों ने एक साथ मस्जिद में बैठकर रोजा खोला एवं देश में अमन व चैन के लिए दुआएं मांगी।
इफ्तार पार्टी का आयोजन डॉ मुन्ना अंसारी (अनवर हुसैन) के द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमें ग्राम पंचायत राज शीतलपुर के साथ, अरियांव एवं ताजपुर के रोजेदार लोग मौजुद रहे। उक्त मौके पर मौलाना अजीम साहब, डा० फुरकान, मैनुद्दीन, शाहिद, सद्दाम हुसैन, मुन्ना, ओबी हाजी मुजीन एवं हिदायतुल्लाह, बुलेट कासिम, आरिफ अंसारी सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।