ऑटोचालक लाभुक को मिली चाभी, बाजार व मेला सैरात की बंदोबस्ती 26 को!
सिवान (बिहार): मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन के तहत बीडीओ और मुखिया ने दिया लाभुक को वाहन की चाभी।
इस संबंध में बताया जाता है कि जिरादेई प्रखण्ड परिसर में गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा जिरादेई प्रखण्ड के मुखिया संघ के अध्यक्ष के द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन परियोजना के तहत ऑटोचालक को चाभी दिया गया।
बाजार व मेला सैरात की बंदोबस्ती 26 को!
वहीं सिसवन प्रखंड के चैनपुर बाजार तथा मेंहदार सरकारी मेल सैरात की बंदोबस्ती की प्रक्रिया 26 मार्च को बीडीओ सिसवन के कार्यालय में की जाएगी। यह जानकारी गुरुवार को बीडीओ राजेश कुमार ने दी।