समारोह पूर्वक मनाई जाएगी पंडित गिरीश तिवारी की 126वीं जयंती!
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पांडेय: माँझी प्रखंड के आदर्श ग्राम बरेजा में आगामी छह मार्च को महान स्वतन्त्रता सेनानी व भूतपूर्व धार्मिक न्यास शिक्षा राज्य मंत्री पंडित गिरीश तिवारी की 126वीं जयंती समारोह पूर्वक मनाई जाएगी। इसकी सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। जयंती समारोह बरेजा हाई स्कूल के समीप स्मारक स्थल परिसर में आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर कई स्थानीय जनप्रतिनिधियों समेत शिक्षाविद व गणमान्य लोगो को आमंत्रित किया गया है। उक्त आशय की जानकारी स्व.तिवारी के पौत्र व अधिवक्ता प्रवीण चन्द्र तिवारी ने दी।
आपको बता दें कि पंडित गिरीश तिवारी बता दें कि नमक सत्याग्रह आंदोलन मुख्य रूप से सभी को याद होगा, क्योंकि महात्मा गांधी ने गुजरात के बारदोली गांव से दांडी मार्च या नमक सत्याग्रह आंदोलन का आगाज लगभग 80 लोगों के साथ 12 मार्च 1930 को किया था। महात्मा गांधी के द्वारा अंग्रेजी हुकूमत के द्वारा नमक के ऊपर कर लगाए जाने वाले कानून के विरुद्ध किया गया। सत्याग्रह आंदोलन महात्मा गांधी के द्वारा अहमदाबाद के साबरमती आश्रम से समुद्रतटीय गांव दांडी तक पैदल यात्रा करके नमक हाथ में लेकर नमक विरोधी कानून को भंग किया गया था।