समारोह पूर्वक मनाई गई मुखिया सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता की नौवी पुण्यतिथि!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: मांझी के नरपलिया स्थित राहुल ईट भट्ठा परिसर में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित माँझी पश्चिमी पँचायत के दिवंगत मुखिया सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता की नौवी पुण्यतिथि समारोह पूर्वक मनाई गई। आयोजित कार्यक्रम में मांझी नगर पंचायत सहित आस पास के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस मौके पर पूर्व मुखिया के पुत्र राहुल गुप्ता ने अपने पिता को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वे हमेशा दलितों, पिछड़ों व दबे-कुचलों के उत्थान हेतु संघर्षरत रहे। उन्होंने अपना जीवन समाज सेवा में अर्पित कर दिया। सामाजिक समरसता के अपने पिता के सपनों को पूरा करने को वे सतत प्रयत्नशील हैं। वहीं उन्होंने अपने पिता के बताएं रास्तों पर चलने की बात कही। इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत स्व गुप्ता के चित्र पर आगंतुकों ने पुष्प अर्पित कर किया। तत्पश्चात दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। श्रद्धांजलि देने वालों में पूर्व मुखिया देवेन्द्र सिंह, मनन यादव, धर्मेंद्र सिंह समाज, संजीत साह, गोपाल शर्मा, लवजी सिंह, मोती यादव, सुभाष यादव,नागेन्द्र यादव, नवरत्न प्रसाद उर्फ संतोष पहलवान आदि शामिल थे। समारोह का संचालन रंजन शर्मा ने किया। इस अवसर पर सैकड़ों गरीबों के बीच कम्बल भी वितरित किया गया।